दिल्ली और आसपास के इलाकों में जिस तरह की मेडिकल इमरजेंसी के हालात हैं. जिस तरह से जहरीली धुंध ने सबको बंधक बना लिया है, जिस तरह से ऐसे हालात वाला आज लगातार तीसरा दिन है. ऐसा लग रहा है कि इस धुंध से निपटने के लिए हमारे नेताओं को कुछ नहीं दिख रहा है. सिर्फ और सिर्फ बहाने दिख रहे हैं, जिसमें दूसरों की गलतियां दिखाने और खुद को बचाने की कोशिश ज्यादा है. ये पूरी तरह से हमारी सरकारों के फेल हो जाने का सबूत है, जिसमें उन्हें एक दूसरे पर बयानबाजी करने, बहाने बनाने से बचकर निकल जाने का रास्ता दिख रहा है. दिल्ली सरकार अब ऑड इवन लागू करने जा रही, कहीं यह भी सिर्फ स्टंटबाजी तो नहीं, देखें वीडियो...