पाकिस्तान की सियासत का मैच आज ऐन मौके पर रोमांचक हो गया. कल तक जिन इमरान खान का हारना पक्का माना जा रहा था उन्होंने सियासी पिच पर रिवर्स स्विंग डाल दीऔर इमरान की सरप्राइज़ बॉल पर वहां का विपक्ष नंबर गेम में आगे होने पर भी क्लीन बोल्ड हो गया. अब पाकिस्तान में आगे का सियासी युद्ध बहुत दिलचस्प हो गया है. इमरान की सियासत में 90 दिन का आत्मनिर्भर प्लान क्या है. आगे किस तरह पाकिस्तान की सियासत मोड़ ले सकती है, इस पर नज़र रखनी होगी. ये पाकिस्तान से भारत के लिए जरूरी पॉलिटिकल रिपोर्ट है. देखें खबरदार का ये एपिसोड.