जो हाथ में एटम बम...और बगल में जेहादी लिए बैठा है...उस पाकिस्तान का मतलब दुनिया के लिए तबाही है...इसमें किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए...एक महीने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी यही कह चुके हैं...लेकिन पाकिस्तान के एटम बम और उसके जेहादी आतंक पर सिर्फ़ बातें ही होंगी...या फिर कोई एक्शन होगा...ये बड़ा सवाल दुनिया से पूछा जाना चाहिए...क्योंकि खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाक़ान अब्बासी से आज जब न्यूयॉर्क में ये कहा कि हमने छोटे एटमी बम बनाए हैं. आज खबरदार में देखें पाकिस्तान मतलब दुनिया की तबाही पर ख़ास रिपोर्ट.