पीएम मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से दुनिया को भारत का ग्लोबल संदेश दिया है. जिसमें पीएम मोदी ने UNGA के 76वें समिट को संबोधित करते हुए कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझते देशों को भारत की तरफ से एक गुड न्यूज भी सुनाई और अफगानिस्तान में अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में लगे पाकिस्तान को खरी-खोटी भी सुनाई. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र को भी उसकी भूमिका याद दिलाई. जिसपर दुनिया संदेह जता रही है. कुल मिलाकर पीएम मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र के मंच से ऑलराउंडर वाली स्पीच दी है. इस पर देखें खबरदार.
Addressing the 76th UNGA on Saturday, Prime Minister Narendra Modi touched on key issues such as terrorism, Covid-19, vaccine manufacturing in India and a lot more. Here's PM Modi's global message from UNGA, watch full speech.