इटली दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 शिखर सम्मेलन में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल और ग्लोबल सप्लाई चेन को लेकर हुए लेकर हुए दो सत्रों में हिस्सा लिया. इससे पहले पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन के पहले सत्र यानी शनिवार को विश्व समुदाय के सामने वैश्विक महामारी को खत्म करने में भारत के योगदान का जिक्र किया. कोरोना वैक्सीन का इंतजार करती दुनिया से पीएम मोदी ने कहा कि भारत अगले वर्ष तक 500 करोड़ वैक्सीन डोज का उत्पादन करने के लिए तैयार है जिसका एक बड़ा हिस्सा दूसरे देशों को दिया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के वन अर्थ वन हेल्थ विजन पर बात करते हुए कहा कि एक दूसरे की मदद किए बगैर आने वाली महामारियों का सामना करना मुश्किल होगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में विकसित कोवैक्सीन को अगर WHO मान्यता देता है तो इससे भारत अन्य देशों की मदद कर सकता है. देखें खबरदार का ये एपिसोड.