प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार सूरत पहुंचे तो हीरों का यह शहर और दिनों के मुकाबले अधिक जगमग था.
मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. 2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सूरत की सभी 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा, जिले की सात में से छह सीटें भी बीजेपी को ही मिली थीं. हालांकि, यहां पाटीदारों की नाराजगी की वजह से बीजेपी को अपनी पकड़ बनाए रखना मुश्किल पड़ रहा है.
ऐसे में पीएम मोदी का अपने होमग्राउंड पर यह चुनावी शॉट क्या रंग लाएगा? देखें खबरदार में खास चर्चा...