कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी को लेकर की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का सख्त अंदाज में जवाब दिया है. राहुल ने कहा है कि आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं और मेरे पिता को बीच में खींचने पर भी आप नहीं बच पाओगे. जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा पीएम मोदी ने बेलगाम सनक में एक नेक इंसान की शहादत का निरादर किया है. दरअसल, पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि मिस्टर क्लीन का जीवनकाल भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में समाप्त हुआ था.
Prime Minister Narendra Modi on Saturday attacked Rahul Gandhi and said that the Congress party president was just trying to mess his image by talking about corruption in the Rafale deal. PM Modi also took a dig at the father of Rahul, Rajiv Gandhi and said that it was Rajiv Gandhi who was corrupt.