गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बीच एक बड़ी कूटनीतिक खबर दब गई, जो खबर पाकिस्तान को कुचलने वाली है. क्योंकि आतंकवाद पर पाकिस्तान को जिस खूनी खेल की वर्षों से आदत लगी है उसका अंत नजदीक है. भारत दौरे पर आए अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन बुधवार को दिल्ली पहुंचे. वह पाकिस्तान से कल ही दिल्ली आए हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर रेक्स टिलरसन ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान को साफ बताया है कि अमेरिका और भारत की डिमांड लिस्ट क्या है. आतंकवाद पर कोई बहाना नहीं चलेगा. एक्शन तो लेना ही पड़ेगा, क्योंकि वो दिन दूर नहीं जब आतंकी पाकिस्तान का टेकओवर कर लेंगे. पाकिस्तान अब कहां है कि उससे अमेरिका इज्जत के साथ बात नहीं कर रहा.