सचिन पायलट की नाराजगी दूर होने के दावे के साथ राजस्थान में गहलोत सरकार का संकट फिलहाल टल गया है. लेकिन ये नहीं कहा जा सकता कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट अपनी कड़वाहट भूल चुके हैं. सचिन पायलट ने आज खुल कर अपनी बातें रखीं और खुद के लिए अशोक गहलोत की ओर से पिछले महीने कहे गए तीखे शब्दबाण पर आहत होने की बात स्वीकारी. तो उधर गहलोत खेमा ये बताने से नहीं चूक रहा है कि राजस्थान कांग्रेस के असली बॉस वही हैं. सचिन पायलट आज 34 दिन बाद जयपुर पहुंचे हैं तो अशोक गहलोत जैसलमेर में अपने उन विधायकों के पास गए हैं जो उनके समर्थन में मजबूती से डटे रहे. देखें वीडियो.