महाराष्ट्र के न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक पर रिज़र्व बैंक ने रोक लगा दी है. इससे बैंक के ग्राहकों में हड़कंप मच गया है. लोग अपने पैसे निकालने के लिए बैंक की शाखाओं पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल लॉकर तक ही पहुंच दी जा रही है. कई लोगों ने अपनी जीवन भर की बचत इस बैंक में जमा की थी और अब वे चिंतित हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि RBI ने सोच-समझकर यह कदम उठाया होगा. बैंक के खाताधारक परेशान हैं और अपने पैसे के लिए चिंतित हैं.