यूपी के बुलंदशहर में दो लोगों की हत्या की वारदात की गुत्थी सलझ गई है. पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या कराने वाला शख्स खुर्जा विधानसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी मनोज गौतम है. पुलिस के मुताबिक मनोज ने चुनाव में लोगों हमदर्दी पाकर चुनाव जीतने के लिए अपने ही भाई और उसके दोस्त की हत्या कराई है.
पुलिसे ने आरोप मनोज और शूटर फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है. चुनाव जीतने के लिए रची गई इस खूनी साजिश ने भाई को ही सगे भाई का कातिल बना दिया. हालांकि मनोज ने विपक्षी दल के इशारे पर परविंदर पर दोनों लोगों की हत्या कराने का आरोप लगाया है.