रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंकाओं के बीच आजतक की टीम यूक्रेन में मौजूद है और वहां से सबसे तेज रिपोर्टिंग कर रही है. फिर चाहे वो यूक्रेन बॉर्डर पर रूसी सेना की तैनाती से जुड़े अपडेट हों या रूस के जंगी इरादों पर सैटेलाइट की पैनी नज़र हो. कुल मिलाकर यूक्रेन बॉर्डर पर तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है. रूस की हरकतें इसे और ज्यादा हवा दे रही हैं. अमेरिका-ब्रिटेन बार-बार ये दावा कर रहे हैं कि युद्ध अब बस किसी भी वक्त शुरु हो सकता है. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने एक मैप बनाकर यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका पर मुहर लगा दी है. खबरदार में देखें इस मैप में क्या है.
Amid the speculation of the war between Russia and Ukraine, a team of AajTak has reached Ukraine. America and Britain are, again and again, claiming that the war might start anytime. Watch the video for more information.