यूक्रेन पर हमले को लेकर .पुतिन अब किसी भी दबाव में आकर झुकने को तैयार नहीं हैं और हमले का पूरा प्लान बना चुके हैं. यूक्रेन की नाटो सदस्यता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए पुतिन ने यूक्रेन के दो प्रांतों को आजाद देश की मान्यता देकर कूटनीतिक जंग का पहला राउंड अपने नाम कर लिया है. इसके जवाब में अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाकर अटैक किया है लेकिन इसके बावजूद रूस के तेवर बता रहे हैं कि अब यूक्रेन पर रूस का हमला होकर रहेगा. देखें खबरदार.
Amid the heightening tensions all across the globe over the Russia-Ukraine stand-off, AajTak brings this detailed report on what is at stake for World including India.