रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज बीसवां दिन है और अब रूस का पूरा फोकस कीव पर है, जहां से आजतक पिछले बीस दिनों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहा है. कीव पर पिछले दो दिनों से जितनी ज्यादा बमबारी हुई है, उतनी पहले नहीं हुई और अब तो रूस की सेना कीव के अंदर घुस चुकी है और कीव में रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रही है. लेकिन जेलेंस्की के तेवर अभी भी ठंडे नहीं पड़े हैं, वो ये तो कह रहे हैं कि यूक्रेन अब नाटो का हिस्सा नहीं बन सकता, लेकिन रूस के खिलाफ उन्होंने अब भी कड़ा रुख अपनाया हुआ है. देखें खबरदार.