खबरदार के इस एपिसोड में देखें गलवान घाटी की अब से 24 घंटे पहले की 6 सैटेलाइट तस्वीरें. इन तस्वीरों में गलवान घाटी की मौजूदा स्थिति साफ दिखाई दे रही है. इन तस्वीरों से पता चल जाएगा कि चीन ने वहां क्या किया है और वो कितना पीछे हटा है. इन तस्वीरों को हम विस्तार से डिकोड करेंगे. इसके साथ ही देखें भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन मिडनाइट की एक्सक्लूजिव रिपोर्ट.