सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI की जांच जारी है. मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को लगातार CBI के सख्त सवालों का सामना करना पड़ रहा है. सीबीआई के सामने आज रिया की 9 घंटे की पेशी हुई और कल उन्हें फिर एजेंसी के सामने हाजिर होना है. आज हम जांच एजेंसी की रिया से थर्ड राउंड की पूछताछ की इनसाइड स्टोरी आपको दिखाएंगे. रिया को सीबीआई के सामने इन बातों का जवाब देना पड़ा है कि 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने से लेकर उसकी मौत तक उसने क्या किया. सुशांत के बहनों से भी सीबीआई पूछताछ करेगी. देखिए खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.