दुनिया में चीन के बाद टमाटर की सबसे ज्यादा उपज भारत में होती है. भारत हर वर्ष करीब दो करोड़ टन टमाटर की फसल तैयार कर रहा है. लेकिन अचानक टमाटर की कीमतों में ऐसे आसमान छुआ कि आम जनता परेशान हो गई. ऐसे में सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि टमाटर की कीमतों में उछाल आ गई. देखें खबरदार.
India is the second largest producer of tomatoes in the world after China. India is preparing about two crore tonnes of tomato crop every year. But suddenly the prices of tomatoes skyrocketed in such a way that the public got upset. So, what happened suddenly that the prices of tomatoes have gone up. Watch Khabardar