ग्रीस और टर्की में 7.0 की तीव्रता वाला भयानक भूकंप आया है. और वहां से लगातार बर्बादी के वीडियो आ रहे हैं. वहां सुनामी की चेतावनी भी दी गई है. तमाम इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई हैं. वहां से आए वीडियोज़ में तबाही का जो मंज़र दिख रहा है. वो चौंकाने और डराने वाला है. भूकंप के बाद ग्रीस में सुनामी ने दस्तक दी है. भूकंप ने तुर्की में भारी तबाही मचाई है. इजमिर में कई जगह इमारतें गिर गई हैं.