महाराष्ट्र की राजनीति में अभी तक जो नजर नहीं आ रहा था अब वो सड़क पर और शिवसेना नेताओं की जुबान पर नजर आने लगा है. हम शरीफ क्या हुए, दुनिया बदमाश हो गई. ये फिल्मी डायलॉग आदित्य ठाकरे ने युवा सेना अध्यक्ष के तौर पर कार्यकर्ताओं को दिए अपने संबोधन में बोला है. महाराष्ट्र की राजनीति में जो तेवर शिवसेना की पहचान रहा है वो अब नजर आ रहा है. सड़क, सदन और कोर्ट, हर ओर से बागियों पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है. श्वेता सिंह के साथ गुवाहाटी से देखिए खबरदार का ये एपिसोड.