देश में बदले हुए मौसम के बीच उत्तराखंड के चमोली बद्रीनाथ धाम में माना गांव के पास एवलांच की वजह से से 57 मजदूर दब गए हैं. 16 मजदूरों को बचा लिया गया बाकी 41 मजदूरों की तलाश जारी है. ये सभी मजदूर एक निजी एजेंसी के लिए काम कर रहे थे. जिनके हिमस्खलन में फंसने के बाद अब BRO, ITBP की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है. दावा है कि एवलांच सुबह करीब 8 बजे आया. अभी 16 मजदूरों को ही रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाने की जानकारी मिली है.