दहशत का दूसरा नाम बन चुका था विकास दुबे लेकिन अब वो एक बीता हुआ कल है. कानपुर के भैरोघाट पर विकास दुबे का अंतिम संस्कार कर दिया. अंतिम संस्कार के पहले जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, उसमें बताया गया कि विकास दुबे को चार गोलियां लगीं थीं. विकास दुबे का कोरोना टेस्ट भी हुआ था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. तीन डॉक्टरों ने विकास दुबे का पोस्टमॉर्टम किया था लेकिन पोस्टमॉर्टम से पहले विकास दुबे का एऩकाउंटर बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हुआ, फिल्मी अंदाज में ही एसटीएफ की वो गाड़ी पलटी जिसमें विकास दुबे था और फिल्मी अंदाज में ही पुलिस ने विकास दुबे को ढेर कर दिया. एनकाउंटर की ये पूरी कहानी इस रिपोर्ट में देखिए.