आज देश की राजनीति के लिए बहुत बड़ा दिन है. ममता बनर्जी ने सबको हैरान कर दिया. कहां तो ये कहा जा रहा था कि बंगाल में बीजेपी के लिए पूरा माहौल है और बीजेपी इस बार बंगाल में आ जाएगी लेकिन इस माहौल और आज के नतीजों में जमीन आसमान का अंतर है. उल्टे ममता बनर्जी की इस बार सीटें और बढ़ गई हैं. इस बार भी उनकी सीटें 200 के पार रही हैं. जबकि 200 सीटों का दावा तो इस बार बीजेपी लगातार कर रही थी. लेकिन वो 70-80 सीटों के बीच में अटक गईं. बीजेपी ने पिछली बार 3 सीटें जीती थीं, इस बार उसने अपनी सीटें खूब बढ़ाई लेकिन ममता बनर्जी को सत्ता में आने से रोक नहीं पाई. इसे दीदी की बड़ी जीत और बीजेपी की बड़ी हार इसलिए कहा जाएगा, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो बीजेपी को तब 121 सीटों पर बढ़त मिली थी और करीब 41 प्रतिशत वोट मिला था. टीएमसी को 164 सीटों पर बढ़त मिली थी और उसका वोट शेयर करीब 44 प्रतिशत था. लेकिन दो साल के अंदर ही इस चुनाव में बीजेपी सिर्फ 75 सीटें ही जीत पाई. उसका वोट शेयर भी 41 से घटकर 38 प्रतिशत हो गया.जबकि ममता बनर्जी का वोट शेयर 48 प्रतिशत पर पहुंच गया और 216 सीटें जीत लीं. आखिर ऐसा हुआ कैसे, देखें खबरदार.
Mamata Banerjee's massive victory in West Bengal has amazed the entire nation. It was expected that there would be a close fight between TMC and BJP, but BJP remains within 2 digits, while TMC is leading more than 200 seats. Speaking to India Today, Mamata Banerjee said the BJP's seat tally would not have crossed even 50 without the help from the Election Commission. BJP is leading on 75 seats. How Mamata Banerjee has led such majoritarian victory, we analyzed in this episode of Khabardar. Watch the full episode.