बलिया कांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन वीडियो जारी करके सफाई पेश कर रहा है. आखिर वो कौन सी वजह है जो पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही. हम बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह की ड्रामेबाजी का भी विश्लेषण करेंगे, जो आरोपी को बचाने के लिए आमरण अनशन तक करने को तैयार हैं. विधायक सुरेंद्र सिंह ने तो खुलेआम जाति का नारा भी बुलंद कर दिया है, आखिर उन्हें इतनी ताकत कहां से मिल रही है? इसके बाद बात फ्रांस की भी होगी जहां एक स्कूल टीचर की सिर काटकर हत्या कर दी गई. बात होगी बिहार की राजनीति की, जिसमें चिराग पासवान ने आग लगाई हुई है. देखिए खबरदार.