भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाकर इंसाफ मांगते पहलवानों का न्याय के लिए इंतजार अब भी जारी है. इस बीच महिला पहलवानों के समर्थन में मुजफ्फरनगर में खाप पंचायत भी चल रही है. देखिए 'खबरदार'.
The wait for justice is still going on for the protesting wrestlers against Brij Bhushan Sharan Singh. Meanwhile, Khap Panchayats are also meeting in Muzaffarnagar in support of women wrestlers. Watch Khabardar.