खबरदार के लेंस से आज बिहार की इस राजनीतिक बेचैनी को देखेंगे. आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन है, और कल उनके राजनीतिक करियर का एक बड़ा दिन हो सकता है. एक्जिट पोल आने के बाद से तेजस्वी और नीतीश कुमार की टीम की बॉडी लैंग्वेज बदली हुई है. आज इस चुनावी इमोशन को कैच करने का दिन है. साथ ही आपको बिहार चुनाव का वो एक्स फैक्टर भी बताएंगे जो एग्जिट पोल आने के बाद फोकस में है. इसे अच्छे से समझ लीजिएगा.