मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नगर निकाय चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. यहां मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की. AAP की रानी अग्रवाल ने बीजेपी के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9352 वोटों से चुनाव हरा दिया. ये सीट पहले बीजेपी के कब्जे में थी. इसके साथ ही AAP का प्रदेश में पहला मेयर बन गया है. मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है. AIMIM ने जबलपुर में पार्षद की दो सीटों पर कब्जा जमाया. छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे के बाद प्रदेश में नया सियासी घमासान शुरू हो गया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Aam Aadmi Party's unexpected victory in the mayor election in Singrauli, Madhya Pradesh. AAP's Rani Agarwal defeated BJP's Chandra Pratap Vishwakarma. Asaduddin Owaisi's party has also won the civic elections of Madhya Pradesh. Watch news superfast.