अफगानिस्तान में महिलाओं के प्रदर्शन से तालिबान डर गया है. तालिबान ने विरोध को देखते हुए नया नियम जारी किया है. तालिबानी गृह मंत्रालय ने नए नियम के तहत कहा है कि प्रदर्शन करने के लिए 24 घंटे पहले जानकारी देनी होगी. नए नियमों के मुताबिक- कोई भी विरोध प्रदर्शन के लिए न्याय मंत्रालय से अनुमति लेगी होगी. इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन का मकसद, नारे, जगह, समय और प्रदर्शन से जुड़ी हर बात सुरक्षा एजेंसियों को बतानी होगी. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. देखें वीडियो.
Anger & uprising on the streets of Kabul after Taliban announced interim government. Afghan Women, children, young men, and old hit the roads in hundreds in the Afghan capital. Chanting 'Death to Pakistan and 'Pakistan down down' slogans. The protests were directed against Pakistan and its puppets in the Taliban. Taliban sets new rules for protests in Afghanistan. Watch the video to know more.