सुशांत सिंह राजपूत की मौत मिस्ट्री का सच अब जल्द सामने आ सकता है. AIIMS की टीम ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है. कल शाम को सौंपी गई रिपोर्ट में आत्महत्या या हत्या के बारे में एक एक जानकारी है. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने एम्स से ऑटोप्सी रिपोर्ट पर जो सवाल उठे थे, उस संबंध में जांच को कहा था. साथ ही विसरा की दोबारा जांच भी एम्स के विशेषज्ञों से कराई गई है. अब सीबीआई एम्स से मिली जांच रिपोर्ट का विस्तार से अध्ययन करेगी और जांच के दौरान मिले सबूतों से उनको क्रॉस चेक करेगी. पूरी तरह पड़ताल के बाद सीबीआई एक नतीजे पर पहुंचेगी कि सुशांत ने आत्महत्या की या उनकी हत्या की गई. देखें सुपरफास्ट खबरें.