हादसे की एक खबर असम के नगांव से आई है. नगांव में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है. वहां काम चल रहा था. पुल गिरा तो मलबे की चपेट में कई मजदूर आ गए. उनमें से 3 गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल को बनाने में घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ. देखें ये वीडियो.
A news of the accident has come from Nagaon in Assam. An under-construction bridge has collapsed in Nagaon. Work was going on there. When the bridge collapsed, many laborers came under the debris. 3 of them were seriously injured. Watch this video to know more.