यूक्रेन में जंग के 37वें दिन रूस ने वादा तोड़ कर बमबारी की. मारियूपोल में रूसी सैनिकों ने गोले दागे. भीषण जंग से पूरा शहर त्राहि-त्राहि कर रहा है. एक महीने से मारियूपोल में आर-पार की जंग छिड़ी है. राजधानी कीव के पास का शहर इरपिन में भीषण तबाही दिख रही है. इमारतें मलबों में बदल गईं. मलबे से शवों को निकाला जा रहा है. ब्रिटेन की सरकार ने रूस के कई मीडिया संस्थानों पर प्रतिबंध लगाया है. दुष्प्रचार फैलाने के आरोप में एक दर्जन से अधिक रूसी मीडिया हस्तियों और संगठनों पर प्रतिबंध लगे हैं. पीएम मोदी दिल्ली में आयोजित 72 राज्यसभा सदस्यों के विदाई समारोह में पहुंचे. ये सांसद सदन में 19 राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. सांसदों का कार्यकाल मार्च से जुलाई के बीच पूरा होने जा रहा है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Great devastation can be seen in the Ukrainian city of Irpin. The buildings turned into rubble. The bodies are being pulled out from under the ruins. The British government has banned many Russian media organizations and media figures for spreading propaganda. Watch news superfast.