उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आईटीबीपी के साथ ही सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम राहत कामों में जुटी हुई हैं. अब तक 36 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लापता करीब 168 लोगों की तलाश जारी है. ऋषिगंगा नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा. इस वजह से कुछ देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा. इसके बाद चुनिंदा मेंबर्स की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया. अब टनल के अंदर के काम तेजी से होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.
Authorities have recovered the bodies of 36 people who were presumed dead in Uttarakhand where flash floods devastated the Chamoli district on Sunday. Efforts are still underway to rescue nearly 30 workers trapped inside the Tapovan Tunnel. Watch the video for more information.