पिछले साल जून में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीन ने पहली बार माना है कि झड़प में उसके सैनिक भी मारे गए थे. अब चीन की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें भारतीय सैनिकों की ओर से चीनी क्षेत्र में घुसने की कोशिश का झूठा दावा किया जा रहा है. चीनी वीडियो में कहा गया कि गलवान घाटी में हुई झड़प का ऑन-साइट वीडियो है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
After the violent clash between Indian and Chinese soldiers in Galvan Valley in June last year, China has finally accepted that 5 of its soldiers died. China has also released an on-site video of the clash in the Galvan Valley.