कोरोना संकट के बीच दिल्ली से राहत भरी खबर आई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 13, 336 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये आंकड़ा पिछले 26 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली में 11, 491 केस आए थे. कोरोना से दिल्ली में 273 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 14 हजार 738 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में संक्रमण की दर भी घटकर अब 22 फीसदी के करीब पहुंच गई है. कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 17 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा और इस बार लॉकडाउन में और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस बार लॉकडाउन में मेट्रो सेवाएं भी बंद रहेंगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.