कोरोना की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी देने के चार दिन बाद केंद्र सरकार ने इसकी कीमत तय कर दी है. भारत बायोटेक की ये वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगवाई जा सकेगी. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए चुकाने होंगे. केंद्र ने दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को 23 दिसंबर को मंजूरी दी थी. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Four days after approving the first nasal vaccine of Corona, the central government fixed its price. This vaccine of Bharat Biotech will cost Rs.325 in government hospitals and 800 rupees in private hospitals. Watch news superfast.