देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर जारी है. महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के केस 50 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए. गुरुवार को राज्य में कोरोना से 376 लोगों की मौत हो गई जबकि 56 हजार 286 नए मामले सामने आए. राज्य में एक्टिव केस बेतहाशा बढ़े है और अब इनकी तादाद बढ़कर पांच लाक 21 हजार 317 हो गई है. दिल्ली में भी कोरोना ने फिर ऊंची छलांग लगाई है. दिल्ली में गुरुवार को सात हजार चार सौ से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए. दिल्ली मे 24 मौत भी हो गई. पॉजीटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है और अब ये 8 फीसदी को पार कर गया है. दिल्ली में एक दिन में 19 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Maharashtra on Thursday saw a slight dip in Covid-19 infections as it reported 56,286 new Covid cases in the past 24 hours. The total number of Covid-19 cases in the state now stands at 32,29,547.