टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का रविवार को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. मुंबई के पास पालघर में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइरस मिस्त्री की कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. मिस्त्री के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Former Tata Sons chairman and businessman Cyrus Mistry died in a car accident on Sunday. Mistry's car collided with a divider in Palghar. PM Modi expressed grief in a tweet. He was in the car with 4 more people. Watch news superfast.