दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया है. अब उनकी साजिशों का पर्दाफाश हो रहा है. खुलासा हुआ कि उन्होंने 26/11 से भी बड़े आतंकी हमले की साजिश रची थी. तीनों आतंकियों ने कई जगहों की रेकी भी की थी. वो बड़े नेताओं को भी टारगेट करना चाहते थे. देखें सुपरफास्ट खबरें.
Special Cell of Delhi Police arrested 3 ISIS terrorists. Now, It has revealed that they were planning a bigger attack than 26/11. Terrorists had also done recce of many places. Watch Superfast News.