अजमेर में पिछले चौबीस घंटे से लगातार बारिश हो रही है. ये असर तूफान बिपरजॉय का है जिसने अजमेर को पानी पानी कर दिया है. सड़कें और गलियां ही नहीं बल्कि अजमेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल पानी में डूब गया है. पाली में तो बाढ़ जैसे हालात हैं. वहां कई रिहायशी इलाकों में बारिश का पानी भरने से जनजीवन ठप हो गया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
It is raining continuously in Ajmer for the last 24 hours due to the effect of Biparjoy. The biggest hospital of Ajmer division has been submerged in water. There is a flood-like situation in Pali. Life has come to a standstill. Watch news superfast.