सरकार के साथ किसानों की आज अहम बैठक होनी है, किसानों के साथ सरकार की ये नौवें दौर की बैठक है. विज्ञान भवन में ये बैठक दोपहर दो बजे होगी,बैठक में किसान एमएसपी और कृषि कानून को हटाने पर बात करेंगे. हालांकि सरकार की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि किसान सरकार की बात सुनने को तैयार हैं, सरकार की ओर से उम्मीद जताई गई है कि बैठक में किसान और सरकार के गतिरोध को समाप्त किया जाएगा. सरकार के साथ बातचीत से पहले किसानों ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया, दिल्ली के आस पास चारों तरफ से किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.
The government and farmers will hold yet another round of talks on Friday, in a bid to resolve the ongoing impasse over the farm laws. The last meeting, which took place on Monday, remained inconclusive as the farmers remained unmoved from their demand seeking withdrawal of the three farm laws.