हिमाचल प्रदेश के सोलन में हाइवे धंसने से हड़कंप मच गया. भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश के सोलन में फोरलेन टनल को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढह गया है. कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 अचानक ही सड़क का हिस्सा भरभरा कर ढह गया. इसकी चपेट में दो गाड़ियां आ गईं. हादसे के बाद टनल वाले मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, बांदा से फतेहपुर जा रही नाव यमुना नदी में डूब गई. नाव में 35 लोग सवार थे, इसमें 17 लापता बताए जा रहे हैं जबकि 15 लोग तैरकर बाहर आ गए. अब तक 3 शव बरामद हुए हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट.
A part of the flyover connecting the four-lane tunnel on Kalka-Shimla National Highway-5 collapsed due to heavy rains on Thursday in Himachal Pradesh's Solan.