G20 के सफल आयोजन से भारत की शान बढ़ी है. जी 20 सम्मेलन के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब हम हर देश की सुरक्षा, हर देश की संवेदना का ध्यान रखेंगे, तभी One Future का भाव सशक्त होगा. इस दौरान उन्होंने ब्राजील को अगले साल होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भी सौंपी. देखें खबरें सुपरफास्ट.