राजस्थान कांग्रेस में सियासी खींचतान जारी है. सीएम अशोक गहलोत की वजह से कांग्रेस में शामिल हुए 13 निर्दलीय विधायकों के गुट ने जयपुर के अशोका होटल में सचिन पायलट के खिलाफ मीटिंग की और गहलोत के समर्थन में सामने आए. इनमें तीन निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं जो पायलट के साथ जाने की वजह से कांग्रेस की सदस्यता से निकाल दिए गए थे. इस मीटिंग में बसपा विधायकों को भी शामिल होना था मगर उन्होंने खुद को अलग कर लिया. गहलोत की तरफ से निर्दलीय विधायक पायलट के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट.
The political tussle continues in Rajasthan Congress. A group of 13 independent MLAs, who joined Congress because of CM Ashok Gehlot, held a meeting against Sachin Pilot in Jaipur. On behalf of Gehlot, independent MLAs have opened a front against Pilot. Watch news superfast.