बिहार में उस वक्त हड़ंकप मच गया जब दरभंगा में सोने चांदी की दुकान से दिनदहाड़े 5 करोड की डकैती की खबर आई. करीब आधा दर्ज़न अपराधियों ने हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया. लूट में 10 किलो से ज्यादा सोने के जेवर और लाखो रुपये नगदी भी शामिल है. लूट की घटना को अंजाम देकर भागते समय अपराधियों ने करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग भी की और बाइक पर सवार हो कर भाग निकले. अपराधी अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे और अपने साथ लूट के सोने और नगदी ले जाने के लिए बैग भी लेकर पहुंचे थे.
Gold jewellery worth crores of rupees were robbed at gunpoint from a shop in Bihar's Darbhanga district on Wednesday, police said.