पंजाब के मोगा में लुटेरों ने एक मेडिकल स्टोर पर धावा बोल दिया. इससे पहले की स्टोर कीपर कुछ समझ पाता, हमलालवरों ने उसपर रॉड से हमला कर दिया. तभी हमलावरों के कुछ और साथी आ गए. सब मिलकर उसे मारने लगे. एक शख्स काउंटर क्रॉस करके गल्ले की ओर गया और जो भी कैश था उसे निकाल लिया. देखें...