मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे परमबीर सिंह के आरोपों की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज कैलाश चांदीवाल इस कमेटी में हैं. कमेटी 6 महीने में परमबीर सिंह के आरोपों की जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. दरअसल परमबीर सिंह ने चिट्ठी लिखकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि अनिल देशमुख ने सचिन वाझे को 100 करोड़ की वसूली का टारगेट दिया था. अन्य खबरों के लिए देखें वीडियो.
The Maharashtra government formed a one-member committee to investigate the allegations against Anil Deshmukh. Retired High Court judge Kailash Chandiwal is included in this committee. The committee will submit its report after investigating the allegations of Parambir Singh in 6 months. Watch video.