पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के दो दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हूं. पार्थ चटर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी को PMLA कोर्ट में पेश किया, यहां ED ने दोनों की 14 दिन की कस्टडी मांगी है. ईडी की तरफ से कोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने पक्ष रखा. उन्होंने कोर्ट को बताया कि अभी करीब 22 करोड़ रुपए कैश ही बरामद हो पाया गया है. इसके इसके अलावा 100 करोड़ रुपए और बरामद होंगे. उन्होंने कोर्ट से कहा कि ये बहुत बड़ा स्कैम है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Two days after the arrest of cabinet minister Partha Chatterjee in the Bengal teacher recruitment scam, CM Mamata Banerjee said I do not support corruption. The ED has sought the custody of both Partha and Arpita Mukherjee for 14 days. Watch news superfast.