पीएम मोदी आज मेरठ समेत पांच जिलों में वर्चुअल रैली करेंगे. रैली का संचालन प्रदेश मुख्यालय पर बने वर्चुअल रैली स्टूडियो से किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से जुड़ेंगे. सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी भी किसी एक स्थान पर रैली में जुड़ेंगे. पांचों जिलों में 122 संगठनिक मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण होगा. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाली पीएम की वर्चुअल रैली को रद्द कर दिया गया है. पहाड़ों पर लगातार बने खराब मौसम की वजह से इस रैली को कैंसिल किया गया है. उत्तराखंड के 4 जिले अल्मोड़ा बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण होना था. देखें खबरें सुपरफास्ट.