बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ है. खबर है कि विसर्जन के दौरान गोली चली, जिसमें पांच लोग घायल हो गए, जबकि एक शख्स की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गोली चलाने का आरोप लगाया. वहीं, पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर पथराव किया और फायरिंग की.कल ही मुंगेर में चुनाव होना है इससे पहले इस घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ गए हैं. पुलिस ने कहा था कि 26 की शाम तक हर हाल में विसर्जन हो जाए. इसी दौरान पुलिस ने शंकरपुर की प्रतिमा को बीच शहर विसर्जन करने के लिए कहा, जिस पर लोग भड़क गए और इसी दौरान गोली चल गई.
A firing incident was reported during Durga idol immersion in Munger city of Bihar on Monday. One person was reportedly killed, and several others were injured. The family of the deceased has accused the police of opening fire. Watch the video to keep a tab on other important news.