एनसीबी ड्रग्स को लेकर फुल एक्शन में हैं. कल एनसीबी की मुंबई में बड़े स्तर पर बैठक हुई. एनसीबी डायरेक्टर राकेश अस्थाना नें मुंबई में मौजूदा हालातों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुंबई एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े भी शामिल हुए. बैठक में आगे के एक्शन की रूपरेखा और प्लानिंग तैयार की गई. एनसीबी के निशाने पर अब 2019 की करण जौहर की पार्टी है. फॉरेंसिक टीम ने करण की पार्टी के वीडियो की जांच की. जिसमें बताया गया है वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. ये रिपोर्ट एनसीबी को सौंप दी गई है. ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के लिए देखते रहें खबरें सुपरफास्ट.