देश में कोरोना की दहशत बरकरार है, पिछले चौबीस घंटे में देश में 43 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं, पिछले 24 घंटे में ही संक्रमण से 492 लोगों की मौत हुई है जबकि चौबीस घंटे में 39 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है, बात अगर कुल आंकड़ों की हो तो अबतक देश में 93 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है, पूरे देश में 87 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है, जबकि कोरोना संक्रमण से पूरे देश में 13 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं . देखें खबरें फटाफट.
India fights the deadly coronavirus pandemic, the total active cases in the country stands at 9,309,787 with death toll 1,35,715 at and the recovery rate at 87,18,517.